पुलवामा में आरोपी का घर गिराया: DNA मैच के बाद सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई
- राष्ट्रीय
Political Trust
- November 14, 2025
- 0
- 109
- 1 minute read
पुलवामा। पुलवामा के कोईल इलाके में लाल किला धमाके के आरोपी डॉ. उमर नबी के घर को सुरक्षाबलों ने विस्फोटक से ध्वस्त कर दिया।घटना के बाद उमर के पिता ने मलबे का निरीक्षण किया, जांच और सुरक्षा कार्रवाई जारी है।
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के मामले में आरोपी बताए जा रहे डॉ. उमर नबी के पुलवामा स्थित घर को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई 13-14 नवंबर की दरमियानी रात पुलवामा के कोईल इलाके में की गई, जहां घर को विस्फोटक सामग्री का उपयोग करके गिराया गया।
धमाके में इस्तेमाल की गई ह्यूंडै i20 कार, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक रखा गया था, जिसे उमर नबी ही चला रहा था। सोमवार रात हुए इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। जांच एजेंसियों ने उमर की पहचान घटनास्थल से मिले डीएनए नमूने उसकी मां के डीएनए से मैच होने के बाद पक्की की।
डॉ. उमर नबी एक समय अपने अकादमिक क्षेत्र में मेहनती और होनहार के रूप में जाने जाते थे, लेकिन पिछले दो वर्षों में वे कथित तौर पर कट्टरपंथी विचारधाराओं से प्रभावित हो गए थे। जांचकर्ताओं के अनुसार वे कई कट्टरपंथी सोशल मीडिया ग्रुप्स से जुड़े हुए थे।
धमाके में इस्तेमाल की गई ह्यूंडै i20 कार, जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक रखा गया था, जिसे उमर नबी ही चला रहा था। सोमवार रात हुए इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। जांच एजेंसियों ने उमर की पहचान घटनास्थल से मिले डीएनए नमूने उसकी मां के डीएनए से मैच होने के बाद पक्की की।
डॉ. उमर नबी एक समय अपने अकादमिक क्षेत्र में मेहनती और होनहार के रूप में जाने जाते थे, लेकिन पिछले दो वर्षों में वे कथित तौर पर कट्टरपंथी विचारधाराओं से प्रभावित हो गए थे। जांचकर्ताओं के अनुसार वे कई कट्टरपंथी सोशल मीडिया ग्रुप्स से जुड़े हुए थे।
