देश-दुनिया की हवा का हाल गूगल मैप्स पर, बताएगा एयर क्वालिटी इंडेक्स

 देश-दुनिया की हवा का हाल गूगल मैप्स पर, बताएगा एयर क्वालिटी इंडेक्स
नई दिल्ली। अगर आप ट्रिप प्लान कर रहे हैं या किसी दिन बाहर घूमने, वॉक या वर्कआउट पर निकलना चाहते हैं, तो अब आप गूगल मैप्स पर ही किसी भी जगह की हवा की क्वालिटी (एयर क्वालिटी इंडेक्स) देख सकते हैं।
अगर आप ट्रिप प्लान कर रहे हैं या किसी दिन बाहर घूमने, वॉक या वर्कआउट पर निकलना चाहते हैं, तो अब आप गूगल मैप्स पर ही किसी भी जगह की हवा की क्वालिटी (एयर क्वालिटी इंडेक्स) देख सकते हैं। ये फीचर आपको बताता है कि जिस जगह आप जा रहे हैं, वहां की हवा साफ है या प्रदूषित।
क्यों जरूरी है एयर क्वालिटी चेक करना?
सर्दियों के मौसम में कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। ऐसे में बिना जानकारी के बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। गूगल ने इसी समस्या को हल करने के लिए AQI फीचर लॉन्च किया है। अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ही किसी भी जगह की रियल टाइम हवा की स्थिति देख सकते हैं। इससे आप पहले से तय कर सकते हैं कि बाहर जाना ठीक रहेगा या नहीं।
गूगल मैप्स पर एयर क्वालिटी कैसे देखें?
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या आईफोन में गूगल मैप्स का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें। AQI फीचर अब एंड्रॉयड और आईफोन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। गूगल मैप्स खोलें और उस जगह का नाम डालें जहां आप जाना चाहते हैं। उदाहरण के लिए दिल्ली, शिमला, लोनावला या आपका करेंट लोकेशन। मैप खुलने के बाद स्क्रीन के नीचे दाईं तरफ चार स्क्वेयर वाले आइकन (लेयर आइकन) पर टैप करें। यहां आपको ‘एयर क्वालिटी’ का ऑप्शन मिलेगा, इसे सेलेक्ट करें। अब मैप पर अलग-अलग इलाकों का AQI डाटा दिखने लगेगा। किसी भी एरिया या पिन पर टैप करें। आपको वहाँ का AQI स्कोर, प्रदूषक के प्रकार (जैसे PM 2.5, PM 10) और हेल्थ एडवाइजरी दिखाई देगी।