सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जाने आज का भाव
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- November 11, 2025
- 0
- 58
- 1 minute read
नई दिल्ली। आज मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। आज 24 कैरेट सोना 1,300 रुपये महंगा होकर 1,25,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 99 प्रतिशत शुद्ध चांदी 2,460 रुपये बढ़कर 1,55,760 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। यह तेजी वैश्विक बाजार में मजबूती, कमजोर डॉलर और अमेरिका की आर्थिक अनिश्चितता के चलते आई है। सोने की कीमतों में तेजी
विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका की कमजोर आर्थिक स्थिति और डॉलर की गिरती कीमतों की वजह से निवेशक अब सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। यही वजह है कि सोने की मांग बढ़ी है और कीमतें ऊपर गई हैं। सराफा कारोबारियों ने बताया कि फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद भी सोने की कीमतों को सहारा दे रही है।
चांदी भी चमकी
चांदी की कीमत में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को यह 1,53,300 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 1,55,760 रुपये हो गई है।
चांदी भी चमकी
चांदी की कीमत में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को यह 1,53,300 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 1,55,760 रुपये हो गई है।
