हमले में उपयोग की गई कार के 11 घंटे का रूट पता चला

 हमले में उपयोग की गई कार के 11 घंटे का रूट पता चला
नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले में सोमवार को हुए बम धमाके की जांच में पुलिस और जांच एजेसिंया जुटी हुई है। पुलिस ने इस हमले में इस्तेमाल की गई आई-20 कार के रूट का पता लगा लिया है। दिल्ली पुलिस को हुंडई i20 कार के 11 घंटे के रास्ते का पता लगाया है। इस जानकारी से यह पता लगाने में मदद मिलेगी कार फरीदाबाद से कैसे दिल्ली तक पहुंची।

सूत्रों ने बताया कि कार ने सोमवार सुबह फरीदाबाद से अपनी यात्रा शुरू की और दिल्ली के कई हिस्सों से होते हुए सोमवार शाम लगभग 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची थी। इस दौरान कार दिल्ली के कई इलाकों से होकर गुजरी। सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और टोल प्लाजा से प्राप्त आंकड़ों ने जांचकर्ताओं को वाहन की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी जुटाने में मदद की है।