चुनाव आयोग को भाजपा ने लिखा पत्र, राजद पर भ्रामक पोस्ट फैलाने का आरोप

 चुनाव आयोग को भाजपा ने लिखा पत्र, राजद पर भ्रामक पोस्ट फैलाने का आरोप
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में भाजपा ने राजद द्वारा भ्रामक पोस्ट फेसबुक पर डालने का आरोप लगाया है।
भाजपा ने दूसरे चरण में जारी मतदान को लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राजद अपनी आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से भ्रामक जानकारी फैला रही है।
पोस्ट में क्या लिखा?
दरअसल भाजपा द्वारा एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें राजद की तरफ ये लिखा था कि ‘भाजपा और लोजपा (आर) वाले जदयू को वोट नहीं डलवा रहे हैं, और जदयू वाले भाजपा और लोजपा (आर) को वोट नहीं डलवाने दे रहे हैं, इस बात से भाजपा-लोजपा (आ) या जदयू के किसी भी नेता ने इंकार किया’? इस पोस्ट की स्क्रीनशॉट के साथ भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा ने पत्र में लिखा
भाजपा द्वारा लिखा गया कि मेटा/फेसबुक को निर्देश दे कि वह उक्त पोस्ट तथा उससे संबंधित किसी भी भ्रामक सामग्री को तत्काल हटाए। इसके साथ ही राजद को कारण बताओ नोटिस जारी करे कि उसने सोशल मीडिया पर झूठा प्रचार क्यों फैलाया। तीसरा बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दे कि वह इस मामले की तथ्यात्मक जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।