बॉन्ड में निवेश बढ़ाने की तैयारी से निवेशकों को मिलेगा लाभ

 बॉन्ड में निवेश बढ़ाने की तैयारी से निवेशकों को मिलेगा लाभ
नई दिल्ली। बाजार नियामक सेबी ने सुझाव दिया है कि अब बॉन्ड के पब्लिक इश्यू में निवेश करने वाले कुछ निवेशकों को खास फायदे दिए जा सकते हैं। इनमें वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और खुदरा ग्राहक निवेशक शामिल होंगे। इसका मकसद है कि ज्यादा लोग बॉन्ड में निवेश करें और बाजार में उनकी भागीदारी बढ़े।
इस समय नियम ये हैं?
वर्तमान में सेबी (गैर-परिवर्तनीय प्रतिभूतियों का निर्गम और सूचीकरण)  विनियम, 2021 में बॉन्ड इश्यू करने वाली कंपनियों को निवेशकों को किसी भी तरह का लाभ या गिफ्ट देने की अनुमति नहीं है, चाहे वो पैसे में हो, सामान में या किसी सेवा के रूप में। केवल फीस और कमीशन की ही छूट है।
विनियमन में संशोधन का प्रस्ताव
सेबी ने अपने परामर्श पत्र में अब इस विनियमन में संशोधन का प्रस्ताव रखा है, ताकि जारीकर्ताओं को कुछ निवेशक श्रेणियों के लिए उच्च कूपन दर या निर्गम मूल्य पर छूट की पेशकश करने की अनुमति मिल सके।
सेबी का कहना है कि कंपनियां चाहें तो ऐसे निवेशकों को ज्यादा ब्याज दर (हायर कूपन रेट) या इश्यू प्राइस पर डिस्काउंट दे सकेंगी। लेकिन यह जानकारी पहले से ही ऑफर डॉक्यूमेंट में साफ बतानी होगी। यह लाभ सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो शुरुआत में ही बॉन्ड खरीदते हैं। अगर बाद में बॉन्ड बेच दिया जाता है, तो यह फायदा नए खरीदार को नहीं मिलेगा।
अन्य वित्तीय क्षेत्रों में ऐसे लाभ पहले से मौजूद
सेबी ने कहा कि अन्य वित्तीय क्षेत्रों में ऐसे लाभ पहले से मौजूद हैं जैसे बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिलता है और कुछ एनबीएफसी महिलाओं को बेहतर दर देती हैं। शेयर बाजार में भी रिटेल निवेशकों को OFS के दौरान छूट मिलती है। एयरलाइंस भी सेना को विशेष छूट प्रदान करते हैं।