जेएनयू में प्रवीण गुर्जर बने पार्षद, दौसा के सलेमपुर गांव के निवासी ने ली शपथ
नई दिल्ली- प्रवीण गुर्जर को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पार्षद के रूप में चुना गया है। उन्होंने 7 नवंबर को जेएनयू परिषद की उपस्थिति में पार्षद पद की शपथ ली। प्रवीण वर्तमान में जेएनयू, दिल्ली से आपदा अध्ययन (Disaster Studies) में एम.ए. कर रहे हैं।

राजस्थान के दौसा जिले के सलेमपुर थाना गांव के निवासी प्रवीण का छात्र राजनीति और नेतृत्व में सक्रिय योगदान रहा है। पिछले वर्ष वे कावेरी हॉस्टल समिति के सदस्य भी चुने गए थे, जहाँ उन्होंने हॉस्टल के बुनियादी ढांचे में उल्लेखनीय सुधार करवाए।
प्रवीण ने एनडीए की 146वीं कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त किया था, लेकिन रीढ़ की हड्डी में चोट लगने के कारण उन्हें सेना से इस्तीफा देना पड़ा। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, चैल के पूर्व छात्र प्रवीण ने 2018 में सीबीएसई क्लस्टर की अंडर-17 वर्ग की 4×100 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।
