बिहार में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग

 बिहार में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग
पटना। आज  9 नवंबर को शाम 5 बजे बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान खत्म हो जाएगा। इस चरण के अंतिम दौर में सभी बड़े राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। नेता आज भी राज्य के अलग-अलग जिलों में रैलियों और जनसभाओं के जरिए मतदाताओं से समर्थन मांगेंगे। इस दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान 11 नवंबर, मंगलवार को होगा। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इन जिलों में शामिल हैं, पश्चिम और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज, रविवार 9 नवंबर, शाम को खत्म हो जाएगा। इस चरण में मतदान 11 नवंबर को होगा। इसमें कुल 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने वोट से 1302 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे।
आज बड़े नेताओं की चुनावी रैलियां
आज बिहार में कई स्टार प्रचारक अलग-अलग जिलों में चुनावी रैली करेंगे। इनमें गृह मंत्री अमित शाह रोहतास और अरवल में जनसभाएं करेंगे। राहुल गांधी किशनगंज और पूर्णिया में रैलियां करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोहनिया में जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नबीनगर, टिकारी और चैनपुर में प्रचार करेंगे। तेजस्वी यादव कैमूर (भभुआ), रोहतास और औरंगाबाद में सभाएं करेंगे। सम्राट चौधरी नवादा में जनसभा करेंगे। चिराग पासवान परैया में चुनावी सभा करेंगे।