कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के तीन आरोपी कनाडा से निर्वासित

 कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के तीन आरोपी कनाडा से निर्वासित
टोरंटो। कनाडा में मशहूर कमेडियन कपिल शर्मा के कैफे कैप्स कैफे पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को कनाडा सरकार ने डिपार्ट करने के आदेश जारी कर दिए हैं। अभी इनकी शिनाख्त नहीं बताई गई है लेकिन तीनों के तार पंजाब से जुड़े हैं।
तीन भारतीय नागरिक निर्वासित
यह कार्रवाई दा कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी (सीबीएसए) की तरफ से की गई है। एजेंसी ने ब्रिटिश कोलंबिया में पंजाबी मूल के व्यवसाय मालिकों को निशाना बनाकर चल रहे जबरन वसूली नेटवर्क से जुड़े एक जांच के बाद तीन भारतीय नागरिकों को निर्वासित कर दिया है।
टास्क फोर्स के तहत किया गया पहला निर्वासन
7 नवंबर को घोषित ये निर्वासन, बीसी एक्सटॉर्शन टास्क फोर्स के तहत किया गया पहला निर्वासन है, जो सीबीएसए, आरसीएमपी और स्थानीय पुलिस एजेंसियों का एक संयुक्त अभियान है। 40 सदस्यीय टास्क फोर्स की स्थापना इस वर्ष के प्रारंभ में प्रांत में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध समूहों के विरुद्ध खुफिया जानकारी और प्रवर्तन प्रयासों के समन्वय के लिए की गई थी।
विदेशी नागरिकों की कनाडा में प्रवेश संदिग्ध
सीबीएसए अधिकारियों के अनुसार, 78 अतिरिक्त विदेशी नागरिक वर्तमान में कनाडा में प्रवेश की संदिग्ध अयोग्यता के लिए आव्रजन जांच के दायरे में हैं, जिनमें जबरन वसूली के मामलों से जुड़ी आपराधिक गतिविधियों से संभावित संबंध भी शामिल हैं।
हाल ही में हुई पंजाबी कारोबारी की हत्या
2025 की शुरुआत में ब्रिटिश कोलंबिया में जबरन वसूली के मामले तेजी से बढ़े हैं। अपराधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके व्यवसाय मालिकों से क्रिप्टोकरेंसी भुगतान की मांग कर रहे हैं। मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे हिंसा और आगजनी पर उतर आए। सरी, लोअर मेनलैंड और फ्रेजर वैली के कई छोटे व्यवसाय हैं। जिन पर हमले हुए हैं। इनमें सरी का बार-बार निशाना बनाया जाने वाला कैप्स कैफे भी शामिल है। रिफ्लेक्शन सेंटर के मालिक पर गोलीबारी की गई और हाल ही में पंजाबी कारोबारी की हत्या भी की गई।