बिहार में दूसरे चरण के लिए सियासी जंग तेज, 122 सीटों के लिए 1302 उम्मीदवार

 बिहार में दूसरे चरण के लिए सियासी जंग तेज, 122 सीटों के लिए 1302 उम्मीदवार
पटना । बिहार में दूसरे चरण के चुनाव से पहले सियासी माहौल पूरी तरह गर्म है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद के तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं।
आज यहां होंगी बड़ी रैलियां?
बिहार में दूसरे चरण के मतदान से पहले आज सियासी रफ्तार अपने चरम पर है। सभी बड़े नेता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और वोटरों को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
देखें, आज कौन कहां करेगा जनसभा-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी – सीतामढ़ी और बेतिया में विशाल जनसभाएं करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह – कटिहार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह – काराकाट में जनसभा करेंगे।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी – कटिहार के कदवा और बरारी में दो जनसभाएं करेंगी।
एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान – सासाराम में जनसभा करेंगे।
राजद नेता तेजस्वी यादव – नवादा, जमुई, जहानाबाद और गया में जनसभाएं करेंगे।
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर – पीरपैंती में जनसभा करेंगे।
दूसरे चरण में सियासी संग्राम तेज, 122 सीटों के लिए 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिनके नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे। इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं और 9 नवंबर की शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार की मियाद तय की गई है। पश्चिमी और पूर्वी चंपारण से लेकर गया, औरंगाबाद, भागलपुर और पूर्णिया तक का इलाका इस चरण के मतदान में शामिल रहेगा, जिससे बिहार की सियासत एक बार फिर गर्म हो गई है।