तीन लाख के लिए कर दिया बहन का कत्ल, बोरे में लाश लेकर 70 किमी तक बाइक से घूमता रहा हत्यारा भाई

 तीन लाख के लिए कर दिया बहन का कत्ल, बोरे में लाश लेकर 70 किमी तक बाइक से घूमता रहा हत्यारा भाई
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के थाना गोरखनाथ क्षेत्र की रामपुर नयागांव निवासी 19 वर्षीय नीलम निषाद की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तीन लाख रुपये के लिए भाई ने बहन की हत्या की थी। हत्या के बाद आरोपी भाई शव को बोरे में लेकर कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया में फेंक आया था।
गोरखपुर के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव में तीन लाख रुपये के विवाद में एक भाई ने अपनी ही बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह शव को बोरे में भरकर कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में गन्ने के खेत में फेंक आया।
गुमशुदगी की सूचना मिलने के दो दिन बाद पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी भाई की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। रामपुर नयागांव निवासी नीलम निषाद (19) बीते 27 अक्तूबर की शाम पांच बजे घर से निकली थी और फिर नहीं लौटी।
उसकी बहन इसरावती देवी ने रात में 112 नंबर पर गुमशुदगी की सूचना दी थी। अगले दिन परिजनों ने थाने में तहरीर देकर नीलम के भाई राम आशीष निषाद पर हत्या की आशंका जताई। परिवार के मुताबिक, तीन लाख रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
पुलिस ने राम आशीष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले उसने गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि वह कुशीनगर के कप्तानगंज में पत्नी के पास गया था। मगर सर्विलांस और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने सच्चाई उजागर कर दी।
बहन का गला दबाकर हत्या
दबाव में आने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने घर में ही रस्सी से बहन का गला दबाकर हत्या की और शव को बोरी में भरकर कुशीनगर में फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।