स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी, छह थाई महिलाएं कराई मुक्त

 स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी, छह थाई महिलाएं कराई मुक्त

मुंबई। मुंबई पुलिस ने शहर के चेंबूर इलाके के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर जिस्मफरोशी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से छह थाईलैंड की महिलाओं को मुक्त कराया है। पुलिस के अनुसार, इन महिलाओं को वहां गैरकानूनी रूप से काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चेंबूर पुलिस स्टेशन की टीम ने स्पा सेंटर में छापा मारा। अधिकारी ने बताया कि स्पा के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

थाई महिलाओं का रेस्क्यू करने के बाद पुनर्वास केंद्र भेजा गया, जहां उनकी देखभाल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।