31 अक्टूबर को केंद्र सरकार 32 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए बॉन्ड करेगी नीलाम
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 32 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए बॉन्ड नीलामी की घोषणा की है। केंद्र 31 अक्तूबर को ये नीलामी करेगा।
भारत सरकार ने अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक बड़ी नीलामी की घोषणा की है। 31 अक्तूबर, 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के माध्यम से चार दिनांकित सरकारी प्रतिभूतियों की बिक्री की जाएगी, जिससे कुल 32 हजार करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। इन प्रतिभूतियों में विभिन्न परिपक्वता तिथियों और ब्याज दरों के विकल्प शामिल हैं, जो निवेशकों के लिए आकर्षक हैं।
बॉन्ड जारी करने के पीछे सरकार की रणनीति
सरकार अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए जनता, बैंकों और अन्य संस्थाओं से धन उधार लेने के लिए बॉन्ड जारी करती है। जब सरकार करों और अन्य राजस्वों से होने वाली कमाई से अधिक खर्च करती है, तो उसे राजकोषीय घाटे का सामना करना पड़ता है। इसी कमी को पूरा करने के लिए, वह बॉन्ड जारी करती है, जिन्हें सरकारी प्रतिभूतियां भी कहा जाता है।
निवेशकों के लिए ब्याज दरों के साथ विविध विकल्प
इस नीलामी में शामिल प्रतिभूतियों में 5 हजार करोड़ से लेकर 11 हजार करोड़ तक के बॉन्ड शामिल हैं। पहली प्रतिभूति 5.91% ब्याज दर के साथ 2028 तक चलेगी और 9 हजार करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। दूसरी 6.28% ब्याज दर के साथ 2032 तक चलेगी और 11 हजार करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। तीसरी 7.24% ब्याज दर के साथ 2055 तक चलेगी और 7,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। चौथा बॉन्ड 6.98% ब्याज दर के साथ भारत सरकार का सॉवरेन ग्रीन बांड (SGRB) 2054 है, जिसकी अधिसूचित राशि 5 हजार करोड़ रुपये है। निवेशकों की प्रतिक्रिया के आधार पर, प्रत्येक प्रतिभूति पर 2 हजार करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त सदस्यता भी रखी जा सकती है।
