नवंबर के जारी होंगी किसान सम्मान निधि योजना का पैसे? जानें 21वीं किस्त का लेटेस्ट अपडेट

 नवंबर के जारी होंगी किसान सम्मान निधि योजना का पैसे? जानें 21वीं किस्त का लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली। किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं, तो जाहिर है 21वीं किस्त का इंतजार होगा? मौजूदा समय में शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं के जरिए लोगों को आर्थिक लाभ के अलावा भी कई अन्य तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। जैसे, अगर आप एक किसान हैं तो आपके लिए भी कई तरह की योजनाएं राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। इसमें सबसे चर्चित योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

दरअसल, इस योजना को भारत सरकार चलाती है और इस योजना का लाभ सिर्फ पात्र किसानों को ही दिया जाता है। आप भी अगर इस योजना के लिए पात्र हैं तो आवेदन कर 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त सालाना प्राप्त कर सकते हैं। इस बार योजना की 21वीं किस्त जारी होनी है, तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि ये किस्त कब जारी हो सकती है। पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 20 किस्त जारी हो चुकी हैं। 2 अगस्त 2025 को को 20वीं किस्त जारी की गई थी जिसमें लगभग 9 करोड़ से अधिक पात्र किसानों को इस किस्त का लाभ दिया गया और इनके बैंक खाते में 2-2 हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे गए। ऐसे में इस बार बारी 21वीं किस्त की है जिसका इंतजार सभी किसानों को है।

योजना के अंतर्गत हर किस्त लगभग चार-चार महीने के अंतराल पर जारी होती है और इस हिसाब से 21वीं किस्त के चार महीने का समय नवंबर में हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि मोदी सरकार 21वीं किस्त नवंबर में जारी कर सकती है। हालांकि, अभी सरकार की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पर माना जा रहा है कि जल्द ही 21वीं किस्त जारी होने की तारीख की घोषणा हो सकती है।

क्या चुनाव की वजह से रुकी है किस्त?

जैसा कि सभी को पता है कि बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव है जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। बिहार में पहले चरण के मतदान 6 नवंबर 2025 को होंगे। जबकि, दूसरे चरण के मतदान 11 नवंबर 2025 को होंगे। इसके बाद 14 नवंबर 2025 को बिहार चुनाव का परिणाम आएगा और जो पार्टी जीतेगी फिर वो सरकार बनाने की कवायद शुरू करेगी।