हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

 हफ्ते के पहले कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 9:27 तक 270.76 अंक 0.32 या प्रतिशत उछलकर 84,482.64 पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 85.0 अंक या 0.33 प्रतिशत उछलकर 25,880.15 पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले गत शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 344.52 अंक गिरकर 84,211.88 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 96.25 अंक गिरकर 25,795.15 अंक पर आ गया था।