पाग पर राजनीति नहीं मिथिला की अस्मिता का सम्मान हो

 पाग पर राजनीति नहीं मिथिला की अस्मिता का सम्मान हो

भाजपा अलीगढ़ के युवा नेताओं की अपील – “संस्कार, शालीनता और संवाद ही मिथिला की पहचान”

अलीगढ़, 25 अक्टूबर।
मिथिला की “पाग” केवल सिर की सजावट नहीं, बल्कि अस्मिता और सम्मान का प्रतीक है। हाल की घटनाओं से मिथिलावासियों के मन को ठेस पहुँची थी, लेकिन अब जब उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने सार्वजनिक रूप से माफी माँग ली है, तो मिथिला के महान संस्कारों के अनुसार इस विषय को यहीं समाप्त कर देना उचित होगा।

भाजपा अलीगढ़ के युवा नेता अनंत चौधरी, संभु ठाकुर, रौशन झा और अभय कुमार झा ने संयुक्त रूप से कहा कि
“मैथिली ठाकुर मिथिला की संस्कृति, पाग और परंपराओं का सम्मान करती आई हैं और आगे भी करती रहेंगी। राजनीति किसी की अस्मिता का विषय नहीं बननी चाहिए।”

युवा नेताओं ने कहा कि मिथिला की पहचान झगड़ों में नहीं, बल्कि संस्कार, क्षमा और प्रेम में है। उन्होंने सभी से अपील की कि पाग पर विवाद की जगह प्रेम, सम्मान और संवाद का वातावरण बने।

मिथिला के लोगों के लिए यह अवसर है कि वे अपनी सांस्कृतिक विरासत को राजनीति से ऊपर रखकर एकता और आदर का संदेश दें।

पाग पर राजनीति नहीं, मिथिला की अस्मिता का सम्मान हो – यही हमारी संस्कृति की सच्ची पहचान है।