प्लेटिनम की ओर रूख कर रहे निवेशक, प्लेटिनम ईटीएफ लाने की उठी मांग
मुंबई। सोने और चांदी के साथ ही अन्य कीमती वैकल्पिक धातुओं की ओर निवेशक रुख कर रहे हैं। जिनमें प्लेटिनम बेहतर विकल्प बनकर सामने आ रहा है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (इब्जा) ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर सोने और चांदी के साथ प्लेटिनम के प्रतिदिन के कीमतों की जानकारी देना शुरू कर दिया है।
सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों के बीच प्लेटिनम (कीमती धातु) की कीमतें सस्ती बनी हुईं हैं। निवेशक अब इस और भी देखने लगे हैं। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (इब्जा) ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर सोने और चांदी के साथ प्लेटिनम के प्रतिदिन के कीमतों की जानकारी देना शुरू कर दिया है। प्लेटिनम की कीमत 51,103 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी।
प्लेटिनम बेहतर विकल्प बनकर सामने आ रहा
यह सोने से कहीं अधिक दुलर्भ धातु है। कमोडिटी विशेषज्ञों का कहना है प्लेटिनम पर एक्सचेंज ट्रेडड (ईटीएफ)फंड लाने की मांग करेगा और कमोडिटी एक्सचेंज से प्लेटिनम फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट शुरू करने का भी अनुरोध करेगा। निवेशक अब सोने और चांदी के साथ ही अन्य कीमती वैकल्पिक धातुओं की ओर रुख कर रहे हैं। जिनमें प्लेटिनम बेहतर विकल्प बनकर सामने आ रहा है। हाल ही में इसकी कीमतों में तेजी देखी गई, जो कि 900 डॉलर से बढ़कर 1,600 डॉलर प्रति औंस रही। इसकी मांग भी चांदी की तरह ही निकट भविष्य में तेज होगी, क्योंकि यह भी औद्योगिक क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता है।
प्लेटिनम की मांग भविष्य में
कमोडिटी विशेषज्ञों का कहना है, प्लेटिनम सोने से कही अधिक दुलर्भ धातु है और आनेवाले समय इसमें निवेश बढ़ सकता है। यह चांदी की तरह ऐसी धातु है, जो कि निवेश और औद्योगिक क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता है। ग्रेडेड फाइनेंशियल सर्विसेज के अजित सिंह कहते है यह महंगाई से बचने के लिए लबे समय के लिए अच्छा विकल्प माना जाता रहा है। मौजूदा समय में प्लेटिनम की कीमतें सोने की तुलना में कम है। निवेशक लंबे समय के लिए इसमें निवेश करते रहे हैं और यह लंबे समय में अच्छा रिटर्न देता रहा है। निवेशक बैंकों और अधिकृत विक्रेताओं के पास से उच्च गुणवत्ता वाले प्लेटिनम बुलियन या सिक्के खरीदे जा सकते हैं।
