समस्तीपुर जनसभा में बोले पीएम मोदी, ‘बिहार जंगलराज के लिए नहीं सुशासन के लिए वोट देगा’

 समस्तीपुर जनसभा में बोले पीएम मोदी, ‘बिहार जंगलराज के लिए नहीं सुशासन के लिए वोट देगा’
समस्तीपुर। बिहार चुनाव प्रचार का आगाज आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने से कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समस्तीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार ‘जंगल राज’ के लिए नहीं सुशासन के लिए वोट देगा। शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर को उनके पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम (समस्तीपुर) में श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के दौरान इतनी बड़ी तादात में आपका आना हम सब के लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है। मैं आप सबका नमन करता हूं। इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं। कल से छठी मैय्या के महापर्व का भी शुभारंभ होने जा रहा है। इस बार आपके मूड ने यह पक्का कर दिया है कि नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर जब आएगी एनडीए सरकार।
एनडीए सरकार जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज मानती है’
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रेरणापुंज मानती है। हमलोग गरीबों की सेवा में लगे हैं। आप बताइए गरीबों को पक्का घर, मुफ्त अनाज, मुफ्त इलाज, शौचालय, नल का जल और सम्मान का जीवन जीने के लिए हर तरह की सुविधा देना क्या उनकी सेवा नहीं है? एनडीए सरकार कर्पूरी ठाकुर की विचारधार को सुशासन का आधार बनाया है। हमने गरीब, दलित, पिछड़े और अति पिछड़ों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।
लालू परिवार हमला बोला
पीएम मोदी ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। कहा कि इन्होंने क्या किया है? यह मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है। यह लोग हजारों करोड़ के घोटाले के मामले में जमानत पर चल रहे हैं। इन्होंने तो जननायक की उपाधि भी चोरी कर ली है। लेकिन, बिहार के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इन लोगों ने बिहार के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है।