संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर एक लाख का इनामी फैसल पुलिस एनकाउंटर में ढेर

 संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर एक लाख का इनामी फैसल पुलिस एनकाउंटर में ढेर
शामली। संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर एक लाख का इनामी बदमाश फैसल पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। एनकाउंटर के दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है। गांव भोगी माजरा के पास पुलिस की फैसल समेत दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। फैसल मारा गया, जबकि उसका साथी भाग गया। पुलिस को मौके से दो पिस्टल मिली हैं। फैसल मेरठ का रहने वाला था।
झिंझाना थाना के गांव भोगी माजरा में पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश फैसल को मार गिराया है। मुठभेड़ में सिपाही दीपक पैर में गोली लगने से घायल हो गया। फैसल पर हत्या, लूट जैसे 17 मुकदमे दर्ज हैं।
बृहस्पतिवार देर शाम गांव भोगी माजरा के निकट झिंझाना पुलिस एवं एसओजी टीम के साथ भोगीमाजरा से मछरोली मार्ग पर एक लाख के इनामी फैसल निवासी मेरठ हाल पता खादर वाला थाना खालापार मुजफ्फरनगर के साथ मुठभेड़ हो गई। फैसल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसका एक साथी भाग गया।
पुलिस ने बाइक और दो पिस्टल बरामद की हैं। मुठभेड़ के दौरान कोतवाली प्रभारी विरेंद्र कसाना व एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह गोली लगने से बाल-बाल बच गए, जबकि एसओजी का कांस्टेबल दीपक गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि बदमाश संजीव गैंग का शूटर है। जिले में लूट की दो घटनाओं में वांछित था। उस पर एक लाख का इनाम घोषित था। बृहस्पतिवार शाम को ही फैसल व उसके साथी ने गांव बरनावी निवासी जीतराम व उसकी पत्नी से बाइक, तीन हजार रुपए और मोबाइल लूटा था। फैसल का साथी शाहरुख पठान डेढ़ माह पहले एसटीएफ मुठभेड़ में मारा गया था।