दिल्ली के रोहिणी में बिहार के रंजन पाठक सहित 4 गैंगस्टर पुलिस एनकाउंटर में ढेर

 दिल्ली के रोहिणी में बिहार के रंजन पाठक सहित 4 गैंगस्टर पुलिस एनकाउंटर में ढेर
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक बड़े पुलिस एनकाउंटर में बिहार के चार कुख्यात गैंगस्टर मार गिराया गया है। पुलिस एनकाउंटर की इस कार्रवाई में गैंग का सरगना रंजन पाठक भी मारा गया। यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस का एक संयुक्त अभियान था। पुलिस को बिहार पुलिस से सूचना मिली थी कि ये अपराधी रोहिणी में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। रात करीब 2 बजे पुलिस ने रोहिणी में जाल बिछाया। जब पुलिस टीम ने इन बदमाशों को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया। बदमाशों की तरफ से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने चारों गैंगस्टरों को मार गिराया। पुलिस के मुताबिक, ये अपराधी दिल्ली और बिहार में कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित थे और इनकी पुरानी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है।