पटना एयरपोर्ट रोड पर पलटी तेज रफ्तार कार, CISF के जवानों ने सुरक्षित निकाले कार सवार

 पटना एयरपोर्ट रोड पर पलटी तेज रफ्तार कार, CISF के जवानों ने सुरक्षित निकाले कार सवार
पटना । पटना में रविवार सुबह एयरपोर्ट रोड एक तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार ड्राइवर घायल हो गया। साथ ही कार में सवार दो भाइयों को चोटें आई हैं। इधर, गाड़ी पलटने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। फौरन पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान पहुंचे और रेस्क्यू कर दोनों भाइयों और ड्राइवर को कार से बाहर निकाला। इसके बाद जवानों कार को सीधा करवाया।
वहीं सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को अस्पताल भेजा। कार सवार दोनों भाई ड्राइवर के साथ परिवार के सदस्य को रिसीव करने पटना एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान उसे झपकी आ गई और कार का नियंत्रण बिगड़ गया। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई और कई बार पलट गई। गनीमत रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित रहे।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए एयरपोर्ट रोड पर यातायात प्रभावित रहा। सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार को हटवाकर रास्ता खाली कराया और यातायात को सामान्य किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।