टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए RJD नेता, राबड़ी आवास के बाहर फाड़ा कुर्ता

 टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए RJD नेता, राबड़ी आवास के बाहर फाड़ा कुर्ता
पटना। आज छोटी दिवाली पर राबड़ी आवास के बाहर राजद नेता के विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस तरह से वह कुर्ता फाड़ कर प्रदर्शन कर रहे हैं, उसकी चर्चा सियासी गलियारे में खूब हो रही है। पूर्वी चंपारण जिले की मधुबन विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जतना दल के पूर्व प्रत्याशी मदन साह का दर्द रविवार को राबड़ी आवास के बाहर फूट पड़ा। उन्होंने पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर अपना कुर्ता फाड़ लिया और फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया। मदन साह का आरोप है कि कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी व राज्यसभा सांसद संजय यादव ने मुझसे दो करोड़ सत्तर लाख रुपये की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर मेरा टिकट काट दिया गया। मैं बर्बाद हो गया हूं। बेटा-बेटी की शादी तक टाल दी थी चुनाव के लिए। लालू यादव ने खुद कहा था कि तैयारी करो, पिछली बार कम वोटों से हारे थे। इधर, पार्टी की ओर से इस पूरे मामले पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।