आधा घंटा का सफर ढाई घंटे में, जाम से कराह रही दिल्ली, पुलिस आयुक्त ने दिए सख्त आदेश
नई दिल्ली। दीपावली के मौके पर भारी यातायात, एक दिन में कई वीआईपी रूट लगने और दिल्ली में कई इवेंट होने से दिल्ली पिछले कुछ दिन से जाम से जूझ रही है। आधा घंटे के सफर को पूरा करने में ढ़ाई घंटे तक समय लग रहा है। वाहनों की दो से तीन किमी लंबी लाइनें लग रही हैं।
पिछले तीन दिन से जाम से कराहे दिल्ली वासियों की कराहने की आवाज दिल्ली पुलिस आयुक्त तक पहुंच गई। इसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्रर ने स्थानीय पुलिस को ट्रैफिक जाम को खुलवाने में सहयोग करने के सख्त आदेश दिए हैं। पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने ये भी आदेश दिए हैं कि ऐसी जगह पुलिस पिकेट लगाकर चेकिंग न की जाए जिसकी वजह से जाम लगता हो। बताया जा रहा है कि फिलहाल ये व्यवस्था त्योहारी मौसम के लिए हैं। अच्छे इनपुट आने के बाद इसे आगे भी लागू किया जाएगा।
त्योहारी मौसम के चलते लोगों के भारी आवागमन, एक दिन में कई वीआईपी रूट लगने और दिल्ली में कई इवेंट होने से दिल्ली पिछले कुछ दिन से जाम से जूझ रही है। आधा घंटे के सफर को पूरा करने में ढ़ाई घंटे तक समय लग रहा है। वाहनों की दो से तीन किमी लंबी लाइनें लग रही हैं।
ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कहीं अगर जाम लगता है तो ट्रैफिक पुलिस ही मौके पर जाकर खुलवाएगी। चाणक्युपरी थाने के सामने पिछले तीन दिन जबरदस्त जाम लग रहा है, मगर एक भी पुलिसकर्मी थाने से बाहर निकल कर जाम खुलवाते नजर नहीं आया।
साथ ही गुरुवार को तीन मूर्ति पर जबरदस्त जाम लग रहा था। यहां पर ट्रैफिक पुलिस के सात पुलिसकर्मी थे, मगर उनसे ट्रैफिक संभाला नहीं जा रहा था, मगर एक भी स्थानीय पुलिस का जवान नहीं पहुंचा था। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस में सिर्फ 4500 के जवान हैं। क्षमता कम होने के कारण ट्रैफिक को संभालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे दिल्ली पुलिस आयुक्त ने शुक्रवार को सभी विशेष पुलिस आयुक्त को आदेश दिए कि ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए लोकल पुलिस को लगाया जाए। इसके बाद सभी विशेष पुलिस आयुक्त ने ऑनलाइन मीटिंग लेकर सभी जिला प्रमुखों को इस बाबत आदेश दिए।
पुलिस आयुक्त ने स्थानीय पुलिस को ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए मदद करने के आदेश दिए हैं। इससे दिल्ली के ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा विशेष पुलिस आयुक्त ट्रैफिक पुलिस अजय चौधरी ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने ऐसी पिकेट न लगाने के आदेश दिए हैं कि जिनसे जाम लगता है।
