बांग्लादेशी क्रिकेटरों पर हमला! खिलाड़ियों की कार तोड़ी  

 बांग्लादेशी क्रिकेटरों पर हमला! खिलाड़ियों की कार तोड़ी  
ढाका। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली 3-0 की करारी हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम पर उनके ही देशवासियों का गुस्सा टूट पड़ा। मेहदी हसन मिराज की कप्तानी में उतरी टीम को पहले वनडे मुकाबले में पांच विकेट, फिर 81 रन और अंत में 200 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की सबसे शर्मनाक सीरीज हार मानी जा रही है। हालांकि, इस वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था।
खिलाड़ियों की गाड़ियों पर हमला
टीम जब देश लौटी, तो खिलाड़ियों का स्वागत तालियों से नहीं बल्कि हूटिंग और गुस्से से भरे नारों से हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को बुरी तरह ट्रोल किया गया और यहां तक कि कुछ खिलाड़ियों की गाड़ियों पर पत्थर भी फेंके गए। इस घटना के बाद माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि पुलिस को अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ी।
विज्ञापन
मोहम्मद नईम का भावुक पोस्ट
इन घटनाओं से आहत बांग्लादेश के युवा बल्लेबाज मोहम्मद नईम शेख ने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट लिखा। उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ मैदान में खेलने नहीं उतरते, बल्कि अपने सीने पर देश का नाम लेकर उतरते हैं। लाल-हरे झंडे का रंग सिर्फ हमारी जर्सी पर नहीं, बल्कि हमारे खून में बसता है। हर रन, हर बॉल, हर सांस में हम उस झंडे को गर्व दिलाने की कोशिश करते हैं।’
नईम ने लिखा, ‘हार-जीत खेल का हिस्सा है। लेकिन आज जिस तरह हमारे वाहनों पर हमला हुआ, वह दिल तोड़ने वाला है। हम इंसान हैं, गलती हो सकती है, लेकिन हमने कभी देश के लिए मेहनत में कमी नहीं की। हमें आलोचना से नहीं डर, पर नफरत से दर्द होता है।’