देहरादून। आज तड़के भानियावाला श्री गुरु राम राय स्कूल में आग लगने से हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास कर रही हैं। सीएम धामी ने घटना के बारे में जानकारी की है। उन्होंने मौके पर आला अधिकारियों को पहुंचने को बोला है। स्कूल में लगी आग काफी विकराल बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी जान माल के हानि की जानकारी नहीं हो पाई है।