बिहार चुनाव से पहले लालू यादव के परिवार को बड़ा झटका, कोर्ट ने तय किए आरोप
नई दिल्ली। बिहार चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार को IRCTC मामले में बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में कथित अनियमितताओं से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में आरोप तय किया है। दरअसल सुनवाई के दौरान अदालत ने लालू यादव से पूछा- क्या आप अपना अपराध मानते हैं? इस पर लालू यादव समेत राबड़ी और तेजस्वी ने अपना अपराध मनाने से इनकार किया। कहा- मुकदमे का सामना करेंगे। माना जा रहा है कि ये सुनवाई बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार के लिए ये बड़ा झटका है। इसमें कोई शक नहीं है कि इसका असर चुनाव में देखने को मिलेगा। कोर्ट में लालू यादव व्हीलचेयर पहुंचे थे। बेटे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी भी उस समय कोर्ट में मौजूद थे। बता दे कि IRCTC घोटाले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, प्रेम गुप्ता समेत 14 आरोपी हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीनों नेताओं के खिलाफ अपने आदेश में कड़े शब्दों में कहा कि IRCTC में लालू यादव ने षड्यंत्र रचा, लोक सेवक के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया, टेंडर प्रोसेसिंग में दखल दिया, और टेंडर हासिल करने की शर्तों में हेराफेरी की गई थी। आपको बता दें कि बिहार में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है ऐसे में कोर्ट की इस सुनवाई के बाद तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
