राहुल-तेजस्वी की मुलाकात के बाद इंडिया गठबंधन में तय होगा सीट बंटवारा, सहनी दिल्ली पहुंचे
पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद अब सब की नजर इंडिया गठबंधन पर है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष दिल्ली में हैं। कांग्रेस के भी कई प्रमुख नेता दिल्ली में कैंप कर रहे हैं। आज कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। इसके बाद संभावना है कि शाम तक सीट बंटवारे की घोषणा हो जाएगी। हालांकि कई सीटों पर कांग्रेस और राजद के बीच पेज फंसा हुआ ही है। इसलिए कांग्रेस ने इस बार अलग-अलग नीति बनाने शुरू कर दी है। 2020 के विधानसभा के तरह ही इस बार भी कांग्रेस 70 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची भी पूरी तरह से तैयार कर ली है। दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर मोहर भी लग जाएगी। सूत्र बता रहे हैं कि राजद और वामदल अब भी कांग्रेस को 70 सीट देने के लिए तैयार नहीं हैं।
आज से दूसरे चरण की सीटों पर नामांकन की शुरुआत हो रही है लेकिन अब तक पहले चरण की सीटों पर भी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों ने नामांकन नहीं किया। कारण है अबतक सीट बंटवारे का एलान नहीं होना। लेकिन, आज सब साफ हो जाएगा।
राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू और तेजस्वी की पेशी के बाद इन दोनों नेताओं की मुलाकात राहुल गांधी से हो। इस मुलाकात के बाद ही बिहार में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे का फार्मूला तय होगा। हालांकि एक दिन पहले दिल्ली पहुंचने पर लालू प्रसाद ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है। हालांकि राजद और कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है। जल्द ही वह अपना नामांकन प्रचार दाखिल कर देंगे।
राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू और तेजस्वी की पेशी के बाद इन दोनों नेताओं की मुलाकात राहुल गांधी से हो। इस मुलाकात के बाद ही बिहार में इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे का फार्मूला तय होगा। हालांकि एक दिन पहले दिल्ली पहुंचने पर लालू प्रसाद ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है। हालांकि राजद और कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन की तैयारी भी शुरू कर दी है। जल्द ही वह अपना नामांकन प्रचार दाखिल कर देंगे।
