भारतीय Share बाजार में विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा, इस हफ्ते विदेशियों ने की 1751 करोड़ रुपये की खरीदारी

 भारतीय Share बाजार में विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा, इस हफ्ते विदेशियों ने की 1751 करोड़ रुपये की खरीदारी
नई दिल्ली। पिछले हफ्तों की लगातार बिकवाली के बाद विदेशी निवेशक इस बार भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध खरीदार बन गए हैं। उन्होंने 6 अक्तूबर से 10 अक्तूबर के बीच 1,751 करोड़ रुपये का निवेश किया। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने यह जानकारी दी।
पिछले कुछ महीनों में लगातार बिकवाली के दबाव के बावजूद, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) मोटे तौर पर सहायक बने रहे। विदेशी बिकवाली की भारी बिकवाली को बड़े पैमान पर किया है, जिससे बाजार में स्थिरता बनी रही है।
विदेशी निवेशकों की धारणा में हुआ सुधार
ब्रोकिंग के जानकारों के अनुसार 6 से 10 अक्तूबर के सप्ताह के दौरान, एफआईआई ने नकदी बाजार में व्यापारिक व्यवहार में तेज बदलाव दिखाया। पहले दो सत्रों में भारी बिकवाली के बाद 6 और 7 अक्तूबर को क्रमशः 1,584.48 करोड़ रुपये और 1,471.74 करोड़ रुपये की बिकवाली हुई। विदेशी निवेशक अगले तीन दिनों में आक्रामक खरीदार बन गए, और 1,663.65 करोड़ रुपये, 737.82 करोड़ रुपये और 2,406.54 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके परिणामस्वरूप सप्ताह के लिए 1,751.79 करोड़ रुपये का शुद्ध संचयी प्रवाह हुआ। उन्होंने कहा कि यह बदलाव वैश्विक स्थिरता और घरेलू लचीलेपन के समर्थन से भारतीय इक्विटी के प्रति विदेशी निवेशकों की धारणा में सुधार को दर्शाता है।
यहां से निरंतर एफआईआई प्रवाह बाजार की प्रवृत्ति को और मजबूत कर सकता है, बशर्ते वैश्विक जोखिम उठाने की क्षमता बरकरार रहे और आय में तेजी जारी रहे। अक्तूबर में बाजारों में शुद्ध निकासी घटकर 2,091 करोड़ रुपये हो गई।
एनएसडीएल के आंकड़ों से पता चला है कि इस सप्ताह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा सकारात्मक निवेश के साथ, अक्तूबर में भारतीय बाजारों से शुद्ध निकासी अब घटकर 2,091 करोड़ रुपये रह गई है।