यूपी पीसीएस प्री परीक्षा आज, तलाशी के बाद अभ्यर्थी को मिला प्रवेश

 यूपी पीसीएस प्री परीक्षा आज, तलाशी के बाद अभ्यर्थी को मिला प्रवेश
लखनऊ। यूपी पीसीएस प्री 2025 परीक्षा आज दो पालियों में हो रही है। पीसीएस प्री परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जा रही है। इसके लिए पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा रविवार को कराई जा रही है। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली की परीक्षा के लिए केंद्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले प्रवेश रोक दिया जाएगा। केंद्रों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
राजधानी लखनऊ में 59 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हुई। इसके लिए परीक्षार्थियों को 8.15 बजे से ही प्रवेश देना शुरू हो गया था। तलाशी के बाद उन्हें केंद्रों में प्रवेश दिया गया। लखनऊ में करीब 27 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
बायोमीट्रिक और आई स्कैनिंग के बाद ही मिला प्रवेश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2025 रविवार को प्रारंभ हुई। इनमें लाखों परीक्षार्थियों को शामिल हुए हैं। सुबह 7 बजे से ही परीक्षार्थी केंद्रों के बाहर पहुंचने लगे। निर्धारित समय से पहले ही सभी केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए थे। प्रवेश से पहले प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमीट्रिक और आई स्कैनिंग की गई। इसके बाद बारकोड प्रवेश पत्र पर चस्पा करके उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया।
केंद्रों के आसपास सन्नाटा छाया रहा। सुरक्षा कारणों से आसपास की अधिकांश दुकानें बंद रखी गईं। इससे परीक्षार्थियों और उनके साथ आए परिजनों को पानी और नाश्ता आदि के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिसकर्मी, महिला पुलिस कर्मी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे। अफसर लगातार भ्रमणशील रहे और केंद्रों पर व्यवस्थाओं की निगरानी करते रहे। यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल सक्रिय रहा।
डीआईओएस और आयोग के समन्वयक पर्यवेक्षक ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। डीएम रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराई जा रही है। सभी केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में हैं। नियंत्रण कक्ष से इसकी निगरानी की जा रही है।