दिल्ली पुलिस ने किया भीम जोरा का एनकाउंटर, डॉक्टर की हत्या और  भाजपा नेता के घर चोरी के मामले में वांछित

 दिल्ली पुलिस ने किया भीम जोरा का एनकाउंटर, डॉक्टर की हत्या और  भाजपा नेता के घर चोरी के मामले में वांछित
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुग्राम की अपराध शाखा और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाश भीम बहादुर जोरा का एनकाउंटर किया। गुरुग्राम की सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि भीम महाबहादुर जोरा साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र अपनी टीम के साथ दिल्ली पुलिस की टीम को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां पर भीम जोरा अपने एक अन्य  साथी के साथ सीमेन्ट के बेंच पर बैठा था। पुलिस पार्टी को देखकर अपने पकड़े जाने के डर से भीम जोरा ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।
दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस का संयुक्त अभियान
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस और गुरुग्राम पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में एक बदमाश भीम जोरा को मुठभेड़ में मार गिराया। नेपाल निवासी भीम जोरा कई मामलों में वांछित था, जिसमें हाल ही में गुरुग्राम में एक भाजपा नेता के घर हुई चोरी की घटना भी शामिल है। इस मामले में उस पर 50,000 रुपये का इनाम था।
जंगपुरा में डॉ. योगेश चंद्र पाल की गलाघोटकर हत्या के मामले में फरार आरोपी भीम बहादुर जोरा को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान देर कर दिया। दिल्ली पुलिस की दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस और गुरुग्राम पुलिस को संयुक्त टीम की ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में देर रात आरोपी के साथ मुठभेड़ हुई। बता दें कि भीम बहादुर जोरा पर गुजरात, कनार्टक और दिल्ली में कई आपराधिक मामले दर्ज थे। आरोपी ने हाल ही में गुरुग्राम के भाजपा नेता के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी मूलरूप से नेपाल का रहने वाला था।