त्योहारों पर अधिक बिजली देने के निर्देश, बहुत जरूरी होने पर लिया जाए शटडाउन

 त्योहारों पर अधिक बिजली देने के निर्देश, बहुत जरूरी होने पर लिया जाए शटडाउन
लखनऊ। देश-प्रदेश में चल रहे त्योहारों के बीच ज्यादा से ज्यादा बिजली देने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली कर्मचारियों से कहा गया है कि जरूरत पर ही शटडाउन लें।
पाॅवर काॅर्पोरेशन के अध्यक्ष डाॅ. आशीष गोयल ने मंगलवार को निर्देश दिया कि त्योहार पर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। त्योहार पर कम से कम शटडाउन लें। अपरिहार्य स्थिति में जब भी शटडाउन लें, उसके बारे में क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी वाकिफ कराया जाए।
आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए काॅर्पोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंता सहित अन्य अधिकारी आपूर्ति व्यवस्था की निरंतर निगरानी करें। कटौती मुक्त आपूर्ति सुनिश्चित करें। स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधों को भी कम से कम समय में ठीक करने के लिए आवश्यक व्यवस्था कर लें। वितरण के अधिकारी एवं कर्मचारी अपना फोन जरूर उठाएं। 1912 पर आने वाली शिकायतों एवं सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उपभोक्ता की समस्याओं का निस्तारण किया जाए। राजस्व वसूली बढ़ाएं।
बिजली चोरी रोकने एवं विद्युत बिल वसूलने के लिये लगातार प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि हर डिस्काॅम में अच्छा कार्य करने वाले 10 बेहतर अधिशासी एवं 20 सहायक अभियंताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सीतापुर के मुख्य अभियंता द्वारा सीतापुर की जगह सिधौली में कार्यालय बनाकर बैठने पर सख्त नाराजगी जताते हुये तत्काल कार्यालय सीतापुर में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
चार मुख्य अभियंता सहित नौ सेवानिवृत्त
शक्ति भवन में आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होने वाले चार मुख्य अभियंताओं व पांच अन्य कार्मिकों को पेंशन प्रपत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इस दौरान काॅर्पोरेशन अध्यक्ष डाॅ आशीष गोयल भी मौजूद रहे। सेवानिवृत्त होने वालों में मुख्य अभियंता नीरज स्वरूप, सुबोध कुमार शर्मा, सतीश चंद्र सिंह एवं भूपेश कुमार चंदौला, अधीक्षण अभियंता राम बुझारत सहित 9 लोग शामिल हैं।