अमेरिका में शटडाउन! बंद हुआ सरकार का कामकाज

 अमेरिका में शटडाउन! बंद हुआ सरकार का कामकाज
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति ट्रंप की सरकार संघीय सरकार के खर्चों में कटौती कर रही है और बीते महीनों में ऐसे कई कदम उठाए गए हैं, जिससे संघीय सरकार के खर्च कम किए जा सकें। हालांकि ओबामा हेल्थ केयर सब्सिडी कार्यक्रम को लेकर सत्ताधारी रिपबल्किन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी में ठन गई।
अमेरिकी सरकार का कामकाज बंद हो गया है। रिपब्लिकन सांसदों ने 21 नवंबर तक सरकार को अल्पकालिक तौर पर फंड करने के लिए विधेयक पेश किया था, लेकिन वह भी पारित नहीं हो सका। डेमोक्रेट सांसदों ने इस बिल का विरोध किया, जिसके बाद ट्रंप सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार सरकारी फंडिंग रुक गई और शटडाउन हो गया। मंगलवार शाम को फंडिंग बिल पर मतदान हुआ, जो 55-45 के अंतर से पारित नहीं हो सका। सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी को विधेयक पारित कराने के लिए कम से कम 60 मतों की जरूरत थी।
क्या है शटडाउन
अमेरिका में वित्तीय वर्ष की शुरुआत 1 अक्तूबर से होती है। वित्तीय वर्ष की शुरुआत में सरकार बजट बनाती है और ये तय करती है कि सरकारी पैसा कहां खर्च किया जाएगा। अगर तय तारीख तक अमेरिकी संसद संघीय सरकार को फंड देने वाला बिल पास नहीं कर पाती है तो सरकार का कामकाज बंद हो जाता है। अमेरिकी राजनीति में बजट पर इस तरह की तनातनी सामान्य बात है और पहले भी कई बार अमेरिकी सरकार का कामकाज फंडिंग विधेयक पारित न होने की वजह से अटक चुका है।
जानिए क्या है विवाद की जड़
राष्ट्रपति ट्रंप की सरकार संघीय सरकार के खर्चों में कटौती कर रही है और बीते महीनों में ऐसे कई कदम उठाए गए हैं, जिससे संघीय सरकार के खर्च कम किए जा सकें। हालांकि ओबामा हेल्थ केयर सब्सिडी कार्यक्रम को लेकर सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी में ठन गई। डेमोक्रेट सांसद चाहते हैं कि ओबामा हेल्थ केयर सब्सिडी को बढ़ाया जाए, लेकिन रिरब्लिकन पार्टी इसके लिए तैयार नहीं है। यही वजह है कि फंडिंग बिल पर सहमति नहीं बन पाई। शटडाउन रोकने के लिए सरकार और विपक्ष के बीच बातचीत हुई लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई।
शटडाउन का कितना होगा असर
अमेरिका में शटडाउन होने का मतलब है कि सरकार के पास खर्च के लिए पैसा नहीं है। इससे सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी से लेकर तमाम सरकारी खर्च रुक जाते हैं। अमेरिकी सरकार की आपात सेवाओं जैसे मेडिकल, सीमा सुरक्षा और हवाई सेवाओं को छोड़कर अन्य सेवाएं अटक सकती हैं। पिछले 50 साल में अमेरिका में 20 बार शटडाउन हुआ है। साल 2018 में सबसे ज्यादा 35 दिनों तक शटडाउन हुआ था। शटडाउन के चलते करीब साढ़े सात लाख संघीय कर्मचारियों को बिना सैलरी काम करना पड़ेगा। जिससे कई जरूरी सेवाएं बाधित होंगी। शटडाउन के चलते अमेरिकी सरकार के खाद्य मदद संबंधी कार्यक्रम, संघीय मदद से चलने वाले स्कूल, छात्र ऋण, नेशनल पार्क आदि बंद हो जाएंगे। शटडाउन का असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी होगा और जानकारों का मानना है कि इसके चलते अमेरिकी आर्थिक विकास दर में हर हफ्ते 0.1 से लेकर 0.2 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है।