मुंबई। मुंबई पुलिस ने नौ अलग-अलग मामलों में 2.04 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और मेफेड्रोन समेत विभिन्न मादक पदार्थ जब्त किए हैं। साथ ही 11 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि महानगर के धारावी, बांद्रा, भायखला, गोवंडी, गोरेगांव, बोरीवली, मालवणी, मलाड और माहिम इलाकों में अभियान चलाकर इस हफ्ते एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने ये जब्तियां कीं। एक अधिकारी के अनुसार, नौ अलग-अलग मामलों में जब्त की गई इस खेप में 346 ग्राम हेरोइन, 198 ग्राम मेफेड्रोन, 6 किलो से ज्यादा गांजा और 3,460 अल्प्राजोलम, ट्रामाडोल और नाइट्राजेपम टैबलेट शामिल हैं, जो दवाइयां तो हैं लेकिन अक्सर इनका दुरुपयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई दवाओं की कीमत 2.04 करोड़ रुपये है और मामले की जांच जारी है।