ठाकुरगंज में वायरल हुआ वीडियो, सामने आई सादे वेश में पुलिस टीम

 ठाकुरगंज में वायरल हुआ वीडियो, सामने आई सादे वेश में पुलिस टीम

लखनऊ-लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में बीती रात एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें तीन युवक घूमते हुए नजर आए। वीडियो में देखा गया कि एक युवक के हाथ में पिस्टल और दूसरे के हाथ में एके-47 जैसे हथियार थे, जिससे इलाके में लोगों में दहशत फैल गई।

हालांकि, पुलिस ने तुरंत जांच कर स्थिति स्पष्ट की। पुलिस ने बताया कि ये युवक वास्तव में कन्नौज पुलिस की टीम के सदस्य थे, जो किसी केस की जांच के सिलसिले में सादे वेश में इलाके में मौजूद थे।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह में न आएं और यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि का सामना हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचना दें।

इस मामले में स्थानीय प्रशासन सतर्कता बनाए हुए है और इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है।