पीएम मोदी और ट्रंप के बीच जल्द होगी बातचीत? अमेरिकी अधिकारी ने कही ये बात
- राजनीति राष्ट्रीय विदेश
Political Trust
- September 25, 2025
- 0
- 48
- 1 minute read
वॉशिंगटन। भारत और अमेरिका के संबंध तनावपूर्ण तब हो गए जब राष्ट्रपति ट्रंप ने अतरिक्त टैरिफ की घोषणा की। ऐसे में मोदी-ट्रंप की मुलाकात की संभावनाओं पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात तय समय पर होगी। अधिकारी ने कहा कि क्वाड बैठक की तैयारियां भी जोरों पर हैं और द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक रफ्तार जारी है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अतरिक्त टैरिफ के चलते भारत और अमेरिका के संबंधों में इन दिनों तनाव का माहौल देखने को मिला है। ऐसे में अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने भारत और अमेरिका के मजबूत संबंध पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात तय समय पर होगी। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत हैं, भले ही बीच-बीच में कुछ तनाव आया हो। अधिकारी ने भारत को अमेरिका का भविष्य का साझेदार बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ता रहेगा।
क्वाड नेताओं का अगली बैठक पर भी तैयारी तेज
अमेरिकी अधिकारी ने पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात का जिक्र करने के बाद क्वाड नेताओं के मुलाकात को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि क्वाड नेताओं की अगली बैठक की तारीख तय करने पर भी काम चल रहा है, जो या तो इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में हो सकती है।
भारत-अमेरिका के रिश्ते में सकारात्मक रफ्तार पर जोर
अधिकारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप की बहुत सकारात्मक आपसी समझ है। क्वाड शिखर सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं और सही समय आने पर यह जरूर होगा। अमेरिका-भारत रिश्तों में आगे भी सकारात्मक रफ्तार देखने को मिलेगी।
क्वाड नेताओं का अगली बैठक पर भी तैयारी तेज
अमेरिकी अधिकारी ने पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात का जिक्र करने के बाद क्वाड नेताओं के मुलाकात को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि क्वाड नेताओं की अगली बैठक की तारीख तय करने पर भी काम चल रहा है, जो या तो इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में हो सकती है।
भारत-अमेरिका के रिश्ते में सकारात्मक रफ्तार पर जोर
अधिकारी ने आगे कहा कि पीएम मोदी और ट्रंप की बहुत सकारात्मक आपसी समझ है। क्वाड शिखर सम्मेलन की तैयारियां चल रही हैं और सही समय आने पर यह जरूर होगा। अमेरिका-भारत रिश्तों में आगे भी सकारात्मक रफ्तार देखने को मिलेगी।
