दिल्ली पुलिस में निकली बंपर भर्ती! हेड कांस्टेबल के 552 पदों के लिए नौकरी, जाने सबकुछ

 दिल्ली पुलिस में निकली बंपर भर्ती! हेड कांस्टेबल के 552 पदों के लिए नौकरी, जाने सबकुछ
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 552 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (AWO) और टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (TPO) के लिए कुल 552 रिक्तियां भरी मांगें। आवेदन प्रक्रिय 15 अक्तूबर 2025 तक चलेगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ये है सभी महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ: 24 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 15 अक्तूबर 2025 (रात 11 बजे तक)
फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 16 अक्तूबर 2025 (रात 11 बजे तक)
एप्लिकेशन करेक्शन विंडो: 23-25 अक्तूबर 2025
परीक्षा तिथि: दिसंबर 2025 / जनवरी 2026
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार, उसे किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (साइंस और मैथ्स) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, मैकेनिक-कम-ऑपरेटर इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन सिस्टम में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) भी मान्य है। साथ ही, कंप्यूटर संचालन में दक्षता अनिवार्य है, जिसमें 15 मिनट में 1000 कीस्ट्रोक्स इंग्लिश वर्ड प्रोसेसिंग करने की क्षमता और MS Office, प्रिंटिंग जैसे बेसिक कंप्यूटर फंक्शन्स का ज्ञान शामिल होना चाहिए।
ये है आयु सीमा
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जुलाई 2025 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1998 के बाद और 1 जुलाई 2007 से पहले होना आवश्यक है। जबकि आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
वेतन और भत्ते
दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के रूप में चयनित उम्मीदवार को Pay Level-4 के तहत वेतन मिलेगा। जो 25,500 रुपये से ₹81,100 तक है। इसके अलावा, महंगाई भत्ता (डीए), मकान किराया भत्ता (एचआरए), परिवहन भत्ता (टीए), मेडिकल सुविधाएं, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत पेंशन और अन्य भत्ते भी शामिल हैं।