नई दिल्ली। लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव को 13 अक्तूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना होगा।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व बिहार सीएम राबड़ी देवी, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अन्य सभी आरोपियों को 13 अक्टूबर को पेश होने का निर्देश दिया है। जहां आरोप तय करने पर कोर्ट अपना फैसला सुनाया जाएगा।
आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। राउज एवेन्यू कोर्ट 13 अक्तूबर को आरोपों पर फैसला सुनाएगा। कोर्ट ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य समेत सभी आरोपियों को अगली सुनवाई पर पेश होने का निर्देश दिया है।