कटरीना कैफ प्रेग्नेंट, पति विक्की के साथ साझा की तस्वीर

 कटरीना कैफ प्रेग्नेंट, पति विक्की के साथ साझा की तस्वीर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने अपनी प्रेग्नेंसी का की घोषणा कर दी है। इसी के साथ उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर भी शेयर की है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने मंगलवार को प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। एक्ट्रेस ने पति विक्की कौशल के साथ अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘हम अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं। हमारा दिल खुशी और कृतज्ञता से भरा हुआ है।
जान्हवी समेत कई सेलेब्स ने दी बधाई
कटरीना और विक्की कौशल द्वारा इस खुशखबरी के आधिकारिक एलान  के बाद तमाम सितारे उन्हें बधाई दे रहे हैं। इस कड़ी में भूमि पेडनेकर ने लाल दिल वाला इमोजी बनाया है। वहीं जान्हवी कपूर ने कमेंट सेक्शन में बधाई, बधाई, बधाई लिखते हुए लाल दिल मेंशन किया है। हुमा कुरैशी ने कहा, ‘वाह शुभकामनाएं।’ इसके अलावा भी कई सेलेब्स बधाइयां दे रहे हैं। इतना ही नहीं उनके प्रशंसक भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।
कई महीनों से प्रेग्नेंसी की उड़ रही थीं अफवाहें
कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर 4- महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। कई फोटोज और वीडियोज में नेटिजंस ने कयास लगाए थे कि वो मां बनने वाली हैं। हालांकि, अब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा कर दी है।