लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने व्यापारी से मांगी दो करोड़ की फिरौती

 लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने व्यापारी से मांगी दो करोड़ की फिरौती
नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों ने अमर कालोनी के व्यापारी से दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। बदमाशों ने तीन बार व्हाट्सएप पर कॉल करके पैसा न मिलने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अमर कॉलोनी निवासी पीड़ित ने बताया, 29 अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर काॅल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का बदमाश हैरी बॉक्सर बताया। बदमाश ने कारोबारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपी ने कहा कि यह मैसेज लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई की तरफ से है। बदमाश ने कहा कि पांच दिन में पैसे का इंतजाम कर लो। आरोपी ने पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके अगले दिन ही बदमाश ने दोबारा कारोबारी के पास कॉल की। इस बार उसने दो दिन के भीतर रुपये देने के लिए कहा। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कारोबारी का कहना है कि उन्हें 26 जुलाई को भी एक कॉल आई थी। तब कॉल करने वाले ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। कॉल करने वाले ने रुपये न देने पर पीड़ित की पत्नी की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जिन नंबरों से कारोबारी को काॅल की गई, वह सभी विदेश के हैं। उनके बारे में सही जानकारी जुटाई जा रही है।