जानिए हेलमेट को सही तरीके से साफ करने का आसान तरीका, बदबू भी होगी दूर
- दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य
Political Trust
- September 23, 2025
- 0
- 132
- 1 minute read
नई दिल्ली। हेलमेट का इस्तेमाल सुरक्षा से ही नहीं, बल्कि सेहत से जुड़ा है। गंदगी और पसीने से हेलमेट में बैक्टीरिया और बदबू पनपते हैं।
लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर इसमें पसीने, धूल और गंदगी की परते जम जाती हैं। अगर हेलमेट को नियमित रूप से साफ न करें तो इसमें से बदबू आती है और यह सिर के साथ ही त्वचा की बीमारी का कारण बन सकता है। इसलिए हेलमेट की सफाई को हल्के में लेना आपकी सेहत और सुरक्षा दोनों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
मुलायम कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर
हेलमेट की बाहरी सतह पर धूल और मिट्टी सबसे पहले जमती है। इसकी सफाई के लिए मुलायम कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर हल्के हाथों से पोंछना सबसे आसान तरीका है। अगर गंदगी जिद्दी हो तो माइल्ड शैंपू या साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दौरान ध्यान रखना जरूरी है कि किसी भी तरह के हार्श केमिकल्स या मजबूत डिटर्जेंट का उपयोग न किया जाए, क्योंकि इससे हेलमेट का रंग और फिनिशिंग खराब हो सकती है। सफाई के बाद इसे सूखे कपड़े से पोंछें और सीधी धूप में रखने के बजाय हवादार जगह पर सुखाएं।
हेलमेट के वाइजर की सफाई
हेलमेट का वाइज़र सबसे संवेदनशील होता है। यह सीधे देखने की क्षमता को प्रभावित करता है। वाइज़र को साफ करने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि उस पर खरोंच न पड़े। इसे गुनगुने पानी की हल्की स्प्रे से धोकर धीरे-धीरे पोंछा जा सकता है। बाजार में मिलने वाले एंटी-फॉग स्प्रे का उपयोग भी किया जा सकता है, जिससे ठंड या बारिश में वाइज़र पर धुंध न जमे और सफर के दौरान विज़िबिलिटी बनी रहे।
अंदरूनी पैड और लाइनिंग
हेलमेट का अंदरूनी हिस्सा यानी पैड और लाइनिंग सबसे ज्यादा गंदा होता है, क्योंकि यहां पसीना और धूल आसानी से जमते हैं। अगर हेलमेट में रिमूवेबल लाइनिंग है तो इसे निकालकर हल्के शैंपू या डिटर्जेंट से धोया जा सकता है। धोने के बाद इसे धूप में सीधे सुखाने की बजाय छांव में सुखाना बेहतर होता है, ताकि फोम और फैब्रिक खराब न हों। वहीं जिन हेलमेट्स में फिक्स्ड लाइनिंग होती है, उनकी सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर या ब्रश का सहारा लिया जा सकता है।
हेलमेट की बदबू दूर करने के उपाय
लंबे इस्तेमाल के बाद हेलमेट से बदबू आना आम समस्या है। इसे दूर करने के लिए हेलमेट को हवादार जगह पर रखना जरूरी है। बदबू को कम करने के लिए अंदरूनी हिस्से में बेकिंग सोडा छिड़ककर कुछ देर के लिए छोड़ सकते हैं और फिर ब्रश कर सकते हैं। बाजार में हेलमेट के लिए खास डिओडोराइज़र और सैनिटाइजर भी उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल करने से दुर्गंध से छुटकारा मिल सकता है।
मुलायम कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर
हेलमेट की बाहरी सतह पर धूल और मिट्टी सबसे पहले जमती है। इसकी सफाई के लिए मुलायम कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोकर हल्के हाथों से पोंछना सबसे आसान तरीका है। अगर गंदगी जिद्दी हो तो माइल्ड शैंपू या साबुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दौरान ध्यान रखना जरूरी है कि किसी भी तरह के हार्श केमिकल्स या मजबूत डिटर्जेंट का उपयोग न किया जाए, क्योंकि इससे हेलमेट का रंग और फिनिशिंग खराब हो सकती है। सफाई के बाद इसे सूखे कपड़े से पोंछें और सीधी धूप में रखने के बजाय हवादार जगह पर सुखाएं।
हेलमेट के वाइजर की सफाई
हेलमेट का वाइज़र सबसे संवेदनशील होता है। यह सीधे देखने की क्षमता को प्रभावित करता है। वाइज़र को साफ करने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि उस पर खरोंच न पड़े। इसे गुनगुने पानी की हल्की स्प्रे से धोकर धीरे-धीरे पोंछा जा सकता है। बाजार में मिलने वाले एंटी-फॉग स्प्रे का उपयोग भी किया जा सकता है, जिससे ठंड या बारिश में वाइज़र पर धुंध न जमे और सफर के दौरान विज़िबिलिटी बनी रहे।
अंदरूनी पैड और लाइनिंग
हेलमेट का अंदरूनी हिस्सा यानी पैड और लाइनिंग सबसे ज्यादा गंदा होता है, क्योंकि यहां पसीना और धूल आसानी से जमते हैं। अगर हेलमेट में रिमूवेबल लाइनिंग है तो इसे निकालकर हल्के शैंपू या डिटर्जेंट से धोया जा सकता है। धोने के बाद इसे धूप में सीधे सुखाने की बजाय छांव में सुखाना बेहतर होता है, ताकि फोम और फैब्रिक खराब न हों। वहीं जिन हेलमेट्स में फिक्स्ड लाइनिंग होती है, उनकी सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर या ब्रश का सहारा लिया जा सकता है।
हेलमेट की बदबू दूर करने के उपाय
लंबे इस्तेमाल के बाद हेलमेट से बदबू आना आम समस्या है। इसे दूर करने के लिए हेलमेट को हवादार जगह पर रखना जरूरी है। बदबू को कम करने के लिए अंदरूनी हिस्से में बेकिंग सोडा छिड़ककर कुछ देर के लिए छोड़ सकते हैं और फिर ब्रश कर सकते हैं। बाजार में हेलमेट के लिए खास डिओडोराइज़र और सैनिटाइजर भी उपलब्ध हैं, जिनका इस्तेमाल करने से दुर्गंध से छुटकारा मिल सकता है।
