देहरादून। देहरादून में आपदा ने ऐसा कहर मचाया कि दून घाटी में अब तक 30 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ये दर्दनाक घटनाएं यही खत्म नहीं हो रही, लापता लोगों के लिए सर्च अभियान चल रहा है, अपने खोए परिजनों के लिए लोग रो रहे है बिलख रहे है। लापता लोगों को तलाशने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ मोर्चा संभाले हुए हैं। अभी तक कुल 10 लोग लापता हैं। मालदेवता क्षेत्र के प्रभावित इलाके का गढ़वाल आयुक्त ने निरीक्षण किया और स्थानीय प्रशासन को राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इससे पहले जिलाधिकारी ने भी प्रशासनिक अमले के साथ आपदाग्रस्त इलाकों का पैदल दौरा कर नुकसान का जायजा लिया है।