मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ करेगा प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऐलान

 मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ करेगा प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ऐलान
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर अंतरिम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड संतुष्ट नहीं है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इसी के चलते प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। दिल्ली के रामलीला मैदान में 16 नवंबर को बोर्ड की बड़ी रैली होगी। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने फिर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दिल्ली के जंतर मंतर पर 24 सितंबर को धरना देने और गिरफ्तारी देने का ऐलान किया है। साथ ही बोर्ड ने मुसलमानों से भी अपील की है। बोर्ड ने मुसलमानों से अपील की है कि 26 सितंबर को सभी मुसलमान अपने ऑफिस और दुकानों को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक बंद रखे।
AIMPLB ने किया प्रदर्शन का ऐलान
साथ ही मुसलमानों से अपील की है, वक्फ संशोधन कानून हमें मंजूर नहीं” का बोर्ड लगाएं। वहीं, दिल्ली के रामलीला मैदान में 16 नवंबर को बोर्ड की बड़ी रैली होगी। राज्यों के गवर्नर हाउस का घेराव भी बोर्ड करेगा। बोर्ड ने देशभर में प्रदर्शन करने के लिए मुसलमानों से अपील जारी की है। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ राष्ट्रपति भवन तक बोर्ड मार्च करेगा। फिलहाल, यह मार्च वो किस दिन करेंगे इस तारीफ का ऐलान अभी नहीं हुआ है।