राष्ट्रपति ट्रंप का विमान दूसरी एयरबस से टकराने से बचा, समान ऊंचाई और एक ही उड़ान पर थे दोनों
- दिल्ली राष्ट्रीय विदेश
Political Trust
- September 18, 2025
- 0
- 32
- 1 minute read

वॉशिंगटन। स्पिरिट एयरलाइंस का एयरबस ए321 विमान फोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन आ रहा था, जब वह न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ऊपर उड़ रहा था, उसी वक्त हवाई यातायात नियंत्रक (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) ने देखा कि राष्ट्रपति का विमान भी वहां पर है और दोनों विमान समान ऊंचाई और एक ही उड़ान पथ पर थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन मंगलवार को लंदन जाते समय एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गया। दरअसल लंदन जाते हुए एयर फोर्स वन न्यूयॉर्क के आसमान में एक अन्य यात्री विमान के बेहद करीब आ गया। समय रहते ट्रैफिक कंट्रोलर ने यात्री विमान के पायलट को अलर्ट किया और उसके बाद विमान ने अपना रास्ता बदला।
जानिए क्या हुआ मामला
राष्ट्रपति ट्रंप एक राजकीय यात्रा पर मंगलवार को लंदन के लिए रवाना हुए। जब अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन न्यूयॉर्क के ऊपर था, तभी स्पिरिट एयरलाइंस इंक. का एक यात्री जेट, अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान के बेहद करीब पहुंच गया। स्पिरिट एयरलाइंस का एयरबस ए321 विमान फोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन आ रहा था, जब वह न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ऊपर उड़ रहा था, उसी वक्त हवाई यातायात नियंत्रक (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) ने देखा कि राष्ट्रपति का विमान भी वहां पर है और दोनों विमान समान ऊंचाई और एक ही उड़ान पथ पर थे।
इस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने तुरंत स्पिरिट एयरलाइंस के विमान के पायलट को सचेत करने की कोशिश की। हालांकि उस वक्त दोनों विमान मीलों की दूरी पर थे, लेकिन खतरा बना हुआ था। दो-तीन बार कहने के बाद यात्री विमान के पायलट ने सूचना पर ध्यान दिया और अपने विमान का रास्ता बदला। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। सोशल मीडिया पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और यात्री विमान के पायलट के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि नहीं हो सकी।
जानिए क्या हुआ मामला
राष्ट्रपति ट्रंप एक राजकीय यात्रा पर मंगलवार को लंदन के लिए रवाना हुए। जब अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन न्यूयॉर्क के ऊपर था, तभी स्पिरिट एयरलाइंस इंक. का एक यात्री जेट, अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान के बेहद करीब पहुंच गया। स्पिरिट एयरलाइंस का एयरबस ए321 विमान फोर्ट लॉडरडेल से बोस्टन आ रहा था, जब वह न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के ऊपर उड़ रहा था, उसी वक्त हवाई यातायात नियंत्रक (एयर ट्रैफिक कंट्रोलर) ने देखा कि राष्ट्रपति का विमान भी वहां पर है और दोनों विमान समान ऊंचाई और एक ही उड़ान पथ पर थे।
इस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने तुरंत स्पिरिट एयरलाइंस के विमान के पायलट को सचेत करने की कोशिश की। हालांकि उस वक्त दोनों विमान मीलों की दूरी पर थे, लेकिन खतरा बना हुआ था। दो-तीन बार कहने के बाद यात्री विमान के पायलट ने सूचना पर ध्यान दिया और अपने विमान का रास्ता बदला। जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। सोशल मीडिया पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और यात्री विमान के पायलट के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि नहीं हो सकी।