आज बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 25400 के पार

 आज बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 400 अंक चढ़ा, निफ्टी 25400 के पार
मुंबई। विदेशी शेयर बाजारों से मिले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज गुरुवार 18 सितंबर को तेजी के साथ खुले। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के फैसले ने निवेशकों की सेंटीमेंट्स को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया। फेड के इस कदम से आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 400 से ज्यादा अंक उछलकर 83,108 पर खुला। खुलते ही यह 83,141 अंक तक चढ़ गया। सुबह 9:26 बजे यह 377.88 अंक या 0.46 फीसदी की बढ़त लेकर 83,071.59 पर कारोबार कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty5-0) भी मजबूती के साथ 25,441 अंक पर ओपन हुआ। सुबह 9:27 बजे यह 102.10 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,432 पर ट्रेड कर रहा था।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर को अपेक्षा के अनुसार घटाकर 4 प्रतिशत से 4.25 प्रतिशत के बीच कर दिया। फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने इस कदम को ‘रिस्क मैनेजमेंट कटौती’ बताया, न कि आर्थिक कमजोरी की प्रतिक्रिया। साथ ही फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया कि साल के अंत तक दो और कटौतियां हो सकती हैं। एक 2026 में और दूसरी 2027 में, जबकि 2028 में कोई बदलाव नहीं होगा।