प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन वड़नगर में खेल सेवा और पर्यावरण संरक्षण के साथ मनाया गया

Political Trust Magazine
वड़नगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके पैतृक गाँव वड़नगर में भव्य और प्रेरक आयोजन हुआ पूरे कार्यक्रम को “75 थीम” के तहत सजाया गया जो उनके जीवन के 75 वर्ष पूरे होने का प्रतीक बना इस आयोजन का उद्देश्य खेल सेवा पर्यावरण संरक्षण और समाज के हर वर्ग को एक साथ जोड़ना रहा
समारोह की शुरुआत वड़नगर रेलवे स्टेशन परिसर में 75 पेड़ लगाकर की गई यह पहल “एक पेड़ माँ के नाम” के संदेश के साथ मातृशक्ति को सम्मान देने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई हर पेड़ को माताओं के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक माना गया इस अवसर पर 75 लोगों ने मिलकर वृक्षारोपण किया
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 75 किलो का केक रहा जिसे 75 दिव्यांगजन ने मिलकर काटा इसके बाद 75 गुब्बारे आकाश में छोड़कर उत्सव का शुभारंभ किया गया समारोह में 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और पीएम मोदी पर आधारित प्रेरक शॉर्ट फिल्म दिखाई गई
युवाओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन सहयोग और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घकालिक सोच का हिस्सा है इसी संदेश को आगे बढ़ाने के लिए 5 टीमों में विभाजित 75 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 75 विजेताओं को पुरस्कार दिए गए
वड़नगर में आयोजित यह समारोह खेल सेवा पर्यावरण और समाज निर्माण जैसे प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को धरातल पर उतारने का एक जीवंत उदाहरण बन गया यह आयोजन न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित हुआ