वैंकूवर में भारतीय दूतावास घेरने की खालिस्तानी साजिश नाकाम, उच्चायुक्त की आपत्तिजनक फोटो बनाई

 वैंकूवर में भारतीय दूतावास घेरने की खालिस्तानी साजिश नाकाम, उच्चायुक्त की आपत्तिजनक फोटो बनाई
वैंकूवर। कनाडा में एक बार फिर खालिस्तान समर्थक तत्व सक्रिय हो रहे हैं। खालिस्तानी संगठन के लोगों ने अपनी हरकतों से भारत का विरोध करने की साजिश रची है। यहां तक कि वैंकूवर उच्चायोग में पदस्थापित भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पचनायक की आपत्तिजनक तस्वीर भी बनाई गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
अमेरिका से संचालित होने वाले खालिस्तानी संगठन’ ‘सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ)’ ने एक बार फिर भारत का विरोध किया है। कनाडा के वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के घेराव की साजिश रचने वाले इस संगठन के लोगों ने दूतावास के अधिकारी की आपत्तिजनक तस्वीर भी बनाई है। एसएफजे की धमकी ऐसे समय में आई है जब भारत और कनाडा अपने राजनयिक संबंध सामान्य करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। संभावित विरोध की इस खबर के मुताबिक खालिस्तान समर्थक इस संगठन ने एलान किया है कि गुरुवार को वाणिज्य दूतावास पर कब्जा कर लेंगे। भारतीय मूल के कनाडाई नागरिकों से दूतावास आना स्थगित रखने की अपील भी की गई है।
भारतीय उच्चायुक्त की आपत्तिजनक तस्वीर भी बनाई
इस संबंध में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक SFJ ने एक पोस्टर भी जारी किया है। इसमें भारत के नए उच्चायुक्त दिनेश पटनायक के चेहरे पर निशाना साधते हुए दिखाया गया है। संगठन ने आरोप लगाया है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों की निगरानी कर रहा है। एसएफजे ने जासूसी नेटवर्क चलाने जैसे मनगढ़ंत, बेबुनियाद और बेतुके आरोप भी लगाए हैं।