शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा

 शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा
मुंबई। बीते दिन की उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 201.69 अंक चढ़कर 81,987.43 पर और निफ्टी 52.8 अंक बढ़कर 25,122 पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 88.04 पर पहुंच गया।
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में प्रगति की उम्मीद के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर मंगलवार को एक दिवसीय वार्ता होगी। इस सप्ताह होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले वैश्विक समकक्षों के शेयरों में तेजी ने घरेलू शेयर बाजार में भी सकारात्मक रुख को बढ़ावा दिया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 201.69 अंक चढ़कर 81,987.43 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 52.8 अंक बढ़कर 25,122 पर आ गया।