जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद कई चीजों के दामों में होगी काफी वृद्धि, देखे सूची
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- September 14, 2025
- 0
- 42
- 1 minute read
नई दिल्ली। जीएसटी की दरों के लागू होते ही कई चीजों के दाम काफी बढ़ जाएंगे। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में वित्त मंत्रालय ने गहन मंथन के बाद जीएसटी के स्लैब में बदलाव का फैसला लिया गया था। इसके बाद सरकार ने नई जीएसटी दरों की घोषणा की थी। इसमें जानकारी दी गई कि किन स्लैब में बदलाव किया है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि इस जीएसटी स्लैब के बदलाव से आम लोगों की जेब पर क्या असर पड़ने वाला है। यानी कौन सी वे चीजें हैं जो सस्ती होंगी। जान लें कि 12 फीसदी और 28 फीसदी वाले कर ढांचों को खत्म कर दिया गया है। वहीं 5, 18 के पिछले स्लैब्स को बरकरार रखा गया है। जबकि, 40 फीसदी का एक नया टैक्स ढांचा बनाया गया है। तो चलिए जानते हैं कौन सी चीजें आपके लिए कौन सी चीजें महंगी हो रही हैं…
इन चीजों पर लगेगा 40 फीसदी जीएसटी
350 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइक। पान मसाला, तंबाकू, गुटखा, बीड़ी के अलावा चीनी या मीठा पदार्थ मिलाए हुए वातित जल, सुगंधित पेय पदार्थ और कैफीनयुक्त पेय पदार्थ
पेट्रोल के लिए 1200 सीसी और डीजल के लिए 1500 सीसी से बड़ी सभी कारें। निजी उपयोग के लिए विमान, हेलीकॉप्टर, मनोरंजन या खेल के लिए नौकाएं और अन्य जहाज इत्यादी।
0% की ऊपरी दर उन उत्पादों पर लागू होगी जिन्हें सरकार हतोत्साहित करना चाहती है या जिन्हें विलासिता माना जाता है। कोल और अन्य कार्बोनेटेड पेय पदार्थों पर कर 28 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत हो जाएगा। चीनी युक्त जूस और ऊर्जा पेय की कीमत भी अधिक होगी। जिससे लंच बॉक्स और शहरी फिटनेस दिनचर्या प्रभावित होगी। पान मसाला और चबाने वाले तंबाकू को भी इसी श्रेणी में रखा गया है, जो स्वास्थ्यवर्धक आदतों की ओर एक स्पष्ट संकेत है। लग्जरी बाइकें और महंगी कारों पर अब 40 प्रतिशत की दर लागू हो गई है। जिससे महत्वाकांक्षी खरीदारों के लिए और भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।
350 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइक। पान मसाला, तंबाकू, गुटखा, बीड़ी के अलावा चीनी या मीठा पदार्थ मिलाए हुए वातित जल, सुगंधित पेय पदार्थ और कैफीनयुक्त पेय पदार्थ
पेट्रोल के लिए 1200 सीसी और डीजल के लिए 1500 सीसी से बड़ी सभी कारें। निजी उपयोग के लिए विमान, हेलीकॉप्टर, मनोरंजन या खेल के लिए नौकाएं और अन्य जहाज इत्यादी।
0% की ऊपरी दर उन उत्पादों पर लागू होगी जिन्हें सरकार हतोत्साहित करना चाहती है या जिन्हें विलासिता माना जाता है। कोल और अन्य कार्बोनेटेड पेय पदार्थों पर कर 28 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत हो जाएगा। चीनी युक्त जूस और ऊर्जा पेय की कीमत भी अधिक होगी। जिससे लंच बॉक्स और शहरी फिटनेस दिनचर्या प्रभावित होगी। पान मसाला और चबाने वाले तंबाकू को भी इसी श्रेणी में रखा गया है, जो स्वास्थ्यवर्धक आदतों की ओर एक स्पष्ट संकेत है। लग्जरी बाइकें और महंगी कारों पर अब 40 प्रतिशत की दर लागू हो गई है। जिससे महत्वाकांक्षी खरीदारों के लिए और भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।