भरूच में एक कंपनी में लगी भीषण आग

 भरूच में एक कंपनी में लगी भीषण आग
भरूच। गुजरात के भरूच में एक कंपनी में भीषण आग लग गई है। आग लगने से कंपनी को भारी नुकसान हुआ है। आग इतनी भीषण है कि काफी दूरी से आग की लपटें और धुआं उठता देखा जा रहा है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। आग जिस कंपनी में लगी है, वह सांघवी ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड है, जो जीआईडीसी पनोली में स्थित है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू के प्रयास किए जा रहे थे। आग लगने के बाद कंपनी के आसपास का इलाका खाली करवा लिया है। आग अन्य दूसरी कंपनी में ना लगे इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।