पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की नेपाल की कार्यवाहक प्रधानमंत्री! जाने कौन है ये महिला  

 पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की नेपाल की कार्यवाहक प्रधानमंत्री! जाने कौन है ये महिला  
काठमाडू। नेपाल में हुई हिंसा के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकीं सुशीला कार्की को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। जेन-जेड आंदोलन की वर्चुअल बैठक में पांच हजार से अधिक लोगों ने सुशीला कार्की का सबसे ज्यादा समर्थन किया, जिसके बाद उनका नाम तय किया गया।
नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाने की तैयारी चल रही है। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ हिंसक आंदोलन के बाद केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हैं। सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं। अब उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह इस संकट के समय में देश का नेतृत्व करेंगी, जब तक नए चुनाव नहीं हो जाते।
पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकीं सुशीला कार्की
आज सुबह जेन-जेड आंदोलन के सदस्यों की एक वर्चुअल बैठक में सुशीला कार्की का नाम सामने आया। कार्की का जन्म सात जून 1952 को विराटनगर में हुआ था। उन्होंने राजनीति शास्त्र और कानून की पढ़ाई की और उसके बाद वकालत और कानूनी सुधारों के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की। सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक मामलों की सुनवाई की। जिनमें चुनावी विवाद भी शामिल थे। उनके फैसलों ने यह साबित किया कि न्यायपालिका लोकतंत्र की रक्षा करने वाली एक अहम संस्था है।
कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति को लेकर बैठक
नेपाल प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरिम प्रधानमंत्री की नियुक्ति को लेकर बैठक में गंभीर चर्चा हुई। इस बैठक में पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। इनमें सबसे ज्यादा लोगों ने नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का समर्थन किया। काठमांडू महानगर पालिका के मेयर बालने शाह जेन-जेड पीढ़ी के बीच सबसे लोकप्रिय माने जाते हैं।  लेकिन एक जेन-जेड प्रतिनिधि ने कहा कि अब वह (बालेन) हमारी बातों का जवाब नहीं दे रहे हैं। प्रतिनिधि ने कहा, जब उन्होंने फोन नहीं उठाया, तब अन्य नामों पर चर्चा शुरू हुई। सुशीला कार्की के नाम को सबसे ज्यादा समर्थन मिला।